ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाव्हाट्स एप्प के जरिए अब बच्चों की होगी पढ़ाई

व्हाट्स एप्प के जरिए अब बच्चों की होगी पढ़ाई

कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की डिजिटल तकनीक के जरिए वैकल्पिक इंतजाम करने में शिक्षा विभाग जुट गया है। लोहरदगा डीइओ ने संबंधित अधिकारियों-कर्मियों को इस संबंध में...

व्हाट्स एप्प के जरिए अब बच्चों की होगी पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाFri, 10 Apr 2020 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की डिजिटल तकनीक के जरिए वैकल्पिक इंतजाम करने में शिक्षा विभाग जुट गया है। लोहरदगा डीइओ ने संबंधित अधिकारियों-कर्मियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है। सभी कोटि के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों स्कूल स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप निर्माण करने का निर्देश दिया है। श्री महावर ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन अवधि में बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अपने-अपने स्कूलों के पोषक क्षेत्र में सभी बच्चों और अभिभावकों का स्कूल लेवल पर एक व्हाट्सएप ग्रुप निर्माण करना है। ग्रुप में डिजि साथ और टीचर एप्प के पाठन सामग्रियों को डिजिटल ग्रुप के माध्यम से वर्ग एक से 12 तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेज से पढ़ाई कराया जाए। जिससे बच्चे विज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि विषयों का ज्ञान उस वीडियो से सीखेंगे। वीडियो कक्षा और विषयवार होगी। जिसे सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों, माता-पिता को शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें