केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महामंत्री बने मिथुन तमेडा, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा
लोहरदगा में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष इंद्रजीत लकड़ा ने कार्य समिति का विस्तार किया। नवरात्र पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। सभी पंडाल के सदस्यों को...

लोहरदगा, संवाददाता।केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, लोहरदगा की बैठक खेमराज स्मृति भवन गुदरी बाजार में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत लकड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने अपनी कार्य समिति का विस्तार किया। जिसमें महामंत्री मिथुन तमेडा, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल रजक, उदय दत्ता, संपर्क प्रमुख सचिन सिंघानिया, मेला सुरक्षा प्रभारी, दीपक प्रजापति वरीय उपाध्यक्ष, अमित वर्मा(पप्पू), सूरज ठाकुर, अनिल वर्मा, अनूप साहू, ऋतिक वर्मा, राणा सिंह, उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, शौर्यदीप दत्ता, सचिव अक्षत गुप्ता, आनंद ठाकुर मीडिया प्रभारी कपिल देव मिश्रा, सह मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, पिंकू वर्मा और शेष यथावथास्थिति में रहेंगे। कमेटी विस्तार करते हुए कहा गया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी नवरात्र का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
उन्होंने सभी पंडाल के अध्यक्ष सचिव के साथ बैठक करते हुए कहा कि 22 अक्टूबर को कलश स्थापना के दिन सभी सनातनी और पूजा पंडाल के सदस्यगणों के साथ आप सब शोभायात्रा में शामिल हो। ताकि शोभायात्रा की भव्यता पारंपरिक बाजा के साथ बनी रहे। अपने-अपने पंडालो में सीसीटीवी कैमरा और अग्निशमन की व्यवस्था रखें। लाइट के तोरण द्वारों के ऊंचाई और चौड़ाई उचित मात्रा में रखें। जिससे किसी भी श्रद्धालु गण को आने-जाने और दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस वर्ष भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग अलग पंडाल सज्जा और विद्युत सज्जा के लिए पुस्कृत किया जाएगा। विजय दशमी का मेले में रावण दहन और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहेगा। जिसका निर्माण गया से आए हुए कारीगर कर रहे हैं। रावण की ऊंचाई 60 फीट, मेघनाथ की ऊंचाई 55 फीट और कुम्भकर्ण की ऊंचाई 50 फीट रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




