सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कई कार्यक्रम होंगे
लोहरदगा में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांसद सुखदेव भगत और उपायुक्त डॉ ताराचंद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि युवाओं की भागीदारी के साथ...

लोहरदगा, संवाददाता। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें युवाओं की अहम भागीदारी होगी। सांसद सुखदेव भगत और उपायुक्त डा डॉ ताराचंद ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। सांसद ने कहा कि लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती देशभर में धूमधाम से मनायी जाएगी। सांसद ने कहा कि सरदार एट 150 समारोह के जरिये नई पीढ़ी में देशभक्ति, एकता और आत्मनिर्भर का भाव भरना है। सरदार पटेल में अपने कार्यों में जरिये एकता, अखण्डता और आत्मनिर्भरता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। हमें उन्हीं के कार्यों को आगे बढ़ाना है।
युवाओं में नशामुक्त जीवन और स्वच्छता का संदेश भी फैलाना है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी सपना रहा है। सरदार पटेल में महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर खेड़ा सत्याग्रह में सक्रिय भूमिका निभायी। सरदार पटेल ने प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के रूप में 500 से अधिक रियासतों को देश में मिलाकर देश को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया। उपायुक्त ने कहा कि इस अवसर पर भारत सरकार की ओर से कई तरह की कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निर्देश प्राप्त हैं। इसमें 31 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक देश के सभी जिला में एकता पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इन पदयात्राओं के साथ-साथ स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, महिला सशक्तिकरण शिविर, योग एवं स्वास्थ्य शिविर और कई तरह के सामुदायिक कार्यक्रम होंगे। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर, शैक्षिक संगोष्ठी और कार्यशालाएं, वाद विवाद प्रतियोगिताएं, स्वेदेशी मेला, कला-पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में युवाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन आज भी सभी के प्रेरणास्त्रोत है। यह पूरा समारोह उनकी जीवनगाथा और उनकी अमिट विरासत को समर्पित है। मौके पर सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा, माई भारत पोर्टल के अब्दुल फारूक समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




