सड़क निर्माण के पहले जलापूर्ति पाइप शिफ़्ट कराने की मांग
लोहरदगा से भंडरा तक बन रही सड़क में जलापूर्ति पाइपों को व्यवस्थित करने की मांग भाजयुमो ने उपायुक्त से की है। उन्होंने कहा कि यदि पाइप को सड़क के किनारे नहीं किया गया, तो सड़क और जलापूर्ति दोनों...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा से भंडरा तक बन रही सड़क में ग्रामीण जलापूर्ति पाइपों को व्यवस्थित कराने की मांग भाजयुमो ने उपायुक्त से की है। सड़क के बीचों बीच आ रहे जलापूर्ति पाइप को शिफ्ट कराने के बाद सड़क बनाने की मांग की है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष वाल्मीकि कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को उपायुक्त के पास पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
उपायुक्त को बताया कि मैना बगीचा लोहरदगा से भंडरा तक जो सड़क निर्माण किया जा रहा है, उसमें अधिकतर स्थानों पर ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के भूमिगत पाइप सड़क के बीचोबीच आ जा रहे हैं। यदि उन्हें बिना किनारे किए सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा तो आनेवाले समय में पाईप लीकेज होने से पेयजलापूर्ति और सड़क दोनों प्रभावित होंगे। बीच सड़क पर पानी होने से सड़क खराब होगी और उसकी सुधार करने के लिए सड़क को खोदना होगा और इससे आवागमन बाधित होगा। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री मिथुन कुमार, भाजयुमो जिला महामंत्री सजल कुमार, अजा मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश नायक, अजजा मोर्चा अध्यक्ष अमित लोहार, सुरेश लोहार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।