भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में शामिल हुए बंगाल के पूर्व सांसद
लोहरदगा में भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक हुई। जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार नीरू शांति भगत को जीत दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने हेमंत...
लोहरदगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा लोहरदगा की कार्यसमिति बैठक जिला अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय लोहरदगा में हुई। इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव और लोहरदगा विधानसभा प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में पश्चिम बंगाल के पूर्व सांसद दशरथ तिर्की मौजूद थे। जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि 2024 विधानसभा में एनडीए समर्थित उम्मीदवार नीरू शांति भगत को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजा जाएगा। हेमंत सोरेन की सरकार के द्वारा झारखंड को लूटने का प्रयास किया गया है।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार आई है तब से युवाओं को ठगने का प्रयास किया गया है।
झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी हमारे प्रत्याशी जामताड़ा की सीता सोरेन पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। जनता हेमंत सोरेन से पूछता चाहती हैं कि जब हमारी महिला ही इस राज्य में सुरक्षित नहीं है तो यह सरकार को या हेमंत सोरेन को रहना उचित नहीं है। झारखंड की जनता अब जाग चुकी है।
हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि हमारी सरकार आएगी तो हर एक साल पांच लाख नौकरी देंगे। अगर नौकरी नहीं देंगे तो सरकारी भत्ता देंगे। मौके पर कुडू प्रखंड अध्यक्ष सरजू साहू, कैरो अध्यक्ष गोविंद महतो, बबलू महतो, यशस्वी ओझा, मंटू साहू, राजू उरांव, आदित्य साहू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।