BJP Leader Om Prakash Singh Condemns Rahul Gandhi s Criticism of Indian Democracy Abroad राहुल गांधी के बयान की भाजपा ने की निंदा, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsBJP Leader Om Prakash Singh Condemns Rahul Gandhi s Criticism of Indian Democracy Abroad

राहुल गांधी के बयान की भाजपा ने की निंदा

लोहरदगा से न्यूज़ मैटर फ़ाइल संख्या--चार--05 अक्तूबर राहुल गांधी के बयान की भाजपा ने

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 6 Oct 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के बयान की भाजपा ने की निंदा

लोहरदगा, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विदेश में भारतीय लोकतंत्र पर सवालिया निशान उठाने पर उनकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि कोलंबिया में जाकर विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लोकतंत्र पर खतरे की बात करना एक संवैधानिक और देश में दूसरी बड़ी राजनीतिक दल के नेता का बयान देश को विश्व में कमजोर और देश की छवि को बदनाम करने का कुछ कुसित प्रयास है। राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, देश के विरुद्ध वक्तव्य देकर भारत सरकार को बदनाम करने का प्रयास निरंतर करते रहते हैं।

भाजपा नेता ने कहा है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चौतरफा विकास कर रहा है। विश्व में भारत तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित हुई है। देश की अस्मिता की रक्षा और नागरिकों के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। ऐसे में राहुल गांधी का विदेश में जाकर इस तरह का बचकाना वक्तव्य देना उन्हें ही हास्यास्पद छवि का व्यक्तित्व साबित कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।