शिक्षा के साथ-साथ जीवन में खेलकूद भी जरुरी -अरविंद सिंह
लोहरदगा के भंडरा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद का समापन हुआ। मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी दुर्गा और थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने शिक्षा के साथ खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला। स्कूल...

भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा के नवडीहा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद का समापन हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी दुर्गा और थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने समारोह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में खेलकूद के महत्व पर जानकारी दी। कहा कि शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेलकूद भी जरुरी है। इससे शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ रहता है। खेलकूद प्रतियोगता में स्कूल के चार हाउस में मध्य कराया गया था। एडवेंचर, डिस्कवर, एचीवर और गैलेक्सी उक्त सभी प्रतिभा टीमों को प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल के निदेशक बैद्यनाथ कुमार पांडेय, बबीता पांडेय, योग कुमार पांडेय, जुगल किशोर भगत, रमेश शर्मा, मनोज कुमार, मुस्द्दिक, रामलाल महतो, रेखा, सिमरन, रेशम, मनीषा शर्मा, काजल, चन्द्रकिशोर भगत आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।