Allegations of irregularities in the Chief Minister Gram Sadak Yojana in insurgency-affected Peshrar उग्रवाद प्रभावित पेशरार में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितता का आरोप, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsAllegations of irregularities in the Chief Minister Gram Sadak Yojana in insurgency-affected Peshrar

उग्रवाद प्रभावित पेशरार में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितता का आरोप

मुंगो से दुंदरू जवाल स्कूल तक बनने वाली सड़क आज भी अधूरी, पुरानी पुलिया की ही मरम्मत कर सरकारी राशि का किया जा रहा है बन्दर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 19 May 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on
उग्रवाद प्रभावित पेशरार में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितता का आरोप

लोहरदगा, संवाददाता।
जिले के अति सुदूरवर्ती पेशरार प्रखंड के मुंगो प्लस टू उच्च विद्यालय से दुंदरू जवाल स्कूल तक बनाये जा रहे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में घोर अनियमितता बरती जा रही है। उक्त योजना से चार किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल द्वारा कराया जा रहा है। उक्त पथ पर बाक्स पुलिया का निर्माण मानक के अनुरूप नही कराया जा रहा है। सड़क पर दर्जनों स्थान पर पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार विभाग के कनीय अभियंता को योजना की गुणवत्ता से कोई मतलब नही है। वे सड़क निर्माण कार्य को देखने तक से परहेज कर रहे हैं। सड़क पर पूर्व से निर्मित कई पुलिया की सिर्फ मरम्मती कर नव निर्माण का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य में ना तो जमीन की ढलाई की गई है और ना ही प्राक्कलन मानक के अनुरूप कार्य हो रहा है। विभागीय लापरवाही का नतीजा है कि मुंगो प्लस टू उच्च विद्यालय से दुंदरू जबाल स्कूल तक बनने वाली मुख्य पथ निर्माण कार्य से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि योजना को जैसे-तैसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।