ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए गए
लोहरदगा जिले में एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को बैंक के लाभों और साइबर ठगी से बचने के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण आसानी से नजदीकी एयरटेल स्टोर पर खाता खोल...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सुदरवर्ती क्षेत्रों तक एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारियों के द्वारा गांव-गांव में सेल्फी प्वाइंट लगाकर एक्टिविटी करके लोगों को जागरुक किया जा रहा है। एयरटेल पेमेंट बैंक के जोनल टेरेटरी मैनेजर रितेश कुमार ने बताया कि बैंक से पाए जाने वाले सभी लाभों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीण समर्थ बनें। जिन भी लाभुक के पास बैंक में खाता नहीं है, वह नजदीकी एयरटेल के स्टोर पर जाकर पांच मिनट में अपना खाता अपने आधार और पैन कार्ड के माध्यम से खुलवा सकते हैं। इसमें खाता रहने से मुफ्त पांच लाख तक दुर्घटना बीमा भी फ्री में हो जाता है। हम लोग ग्रामीण तक यह सेवा पहुंचने का कार्य कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में जागरूकता आए। साइबर ठगी से ग्रामीण बच पायें। ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके भी बताए गए। साथ ही साथ अगर किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड अगर होता है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में संपर्क करके शिकायत दर्ज करें। जिससे साइबर फ्रॉड को रोका जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।