100 जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण
लोहरदगा में अग्रवाल महिला समिति ने रविवार को 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण किया। समिति ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंदों की सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा...

लोहरदगा, संवाददाता। अग्रवाल महिला समिति, लोहरदगा द्वारा रविवार को आराहंसा के नवा टोली शिव मंदिर के प्रांगण में 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान समिति सदस्यों ने कहा कि जिस प्रकार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हमें जरूरतमंदों का सहयोग करने की जरूरत है। ठंड से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण से बड़ा कोई भी पुण्य का काम नहीं हो सकता है। इसलिए साधन संपन्न जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करते हुए ठिठुरन भरी रात में ठंड से बचाव को ले सहयोग अवश्य करें।
मौके पर रीता अग्रवाल, कनकलता अग्रवाल, लक्ष्मी मित्तल, माधुरी मित्तल,राखी अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, नीति भारतीय, प्रेमा अग्रवाल, जया अग्रवाल, डोली अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, इंदु अग्रवाल अजय मित्तल,परमानंद अग्रवाल, चन्द्रशेखर अग्रवाल, नवल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनीश मित्तल, मनीष अग्रवाल, नीरव अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, बलवीर देव, मुरली लाल अग्रवाल आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।