नाबालिग का यौन शोषण कर वीडियो बनाने का आरोपी गिरफ्तार
लोहरदगा कुडू थाना क्षेत्र में नाबालिग का यौन शोषण और वीडियो वायरल करने के मामले में ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर...

कुडू। प्रतिनिधि
लोहरदगा कुडू थाना क्षेत्र में नाबालिग का यौन शोषण और वीडियो वायरल करने के मामले में ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। 25 दिसंबर की शाम घटी इस घटना में बुरी तरह घायल पलामू पूरनाडीह निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र अरुण कुमार सिंह को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण कुडू में किराए के मकान में रहता था। वह प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था। इसी दौरान नाबालिग आदिवासी लड़की को कामकाज के लिए अपने किराए के मकान में उसने बुलाया। लड़की को उसने प्रलोभन देकर यौन संबंध स्थापित करने का प्रयास किया। नाकाम रहने पर उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।
साथ ही उसने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इस वीडियो के जरिए वह उस लड़की को ब्लैकमेल करने लगा। संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। परिजनों का कहना है कि जब लड़की ने इनकार किया तो उसका वह आपत्तिजनक वीडियो उसने परिवार के कुछ लोगों को व्हाट्सएप में भेज दिया। पुलिस ने जिनके मोबाइल पर वीडियो भेजे गए थे, उसे जब्त कर लिया है।
परिजनों और ग्रामीणों को जब युवक के इस करतूत की खबर हुई तो उन्होंने उसे जमकर पीटा। फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके खिलाफ एसटी एससी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है । अस्पताल से उसे जेल भेज दिया जाएगा।
