लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर सेन्हा प्रखण्ड में सड़क पर बारिश के पानी का जमाव लगा रहता है। सड़क किनारे नाली भी बनाई गई है। उसे भी भर दिया गया। पानी के जमाव से सड़क भी जर्जर हो चुके हैं। सड़क पर गढ्ढे बन चुके हैं। आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के जमाव के कारण गढ्ढे में सड़क है या सड़क पर गड्ढे यह समझ से बाहर है। यहां दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। पथ निर्माण विभाग ने बरसात से पहले गढ्ढे को नाम के लिये ही भरा था। आमजनों का कहना है कि जबतक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक सड़क खराब रहेगी। पथ निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
अगली स्टोरी