लोहरदगा से देवाकी धाम तक आज निकलेगी भव्य कांवर यात्रा
कांवरिया संघ बरवाटोली, लोहरदगा के तत्वावधान में सावन की तीसरी सोमवारी को भव्य भक्ति जागरण के साथ देवाकी बाबा धाम मंदिर, घाघरा में जलार्पण के लिए...
लोहरदगा, प्रतिनिधि।
कांवरिया संघ बरवाटोली, लोहरदगा के तत्वावधान में सावन की तीसरी सोमवारी को भव्य भक्ति जागरण के साथ देवाकी बाबा धाम मंदिर, घाघरा में जलार्पण के लिए विशाल कांवर यात्रा का आयोजन होगा। सैकड़ों की संख्या में भक्त कांवर लेकर लोहरदगा से 30 किमी पैदल यात्रा कर घाघरा देवाकी बाबाधाम में स्थित भगवान शिव पर जलार्पण करेंगे। इस कांवर यात्रा को लेकर सनातनियों को निमंत्रण दिया गया है। कांवर यात्रा मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर बरवाटोली से सुबह सात बजे प्रारंभ होगी। इसका उद्घाटन उपायुक्त डा बाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, सिविल एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा संयुक्त रूप से करेंगे। अतिथि गौरव आरपी अग्रवाल, सूरज सिंह, विवेक अग्रवाल, सन्नी सिंह, अमन सिंह,राजीव रंजन, अजातशत्रु, डॉ राजीव रंजन, विजय प्रजापति, प्रिंस आजमानी, जगेश्वर साहू, अभय अग्रवाल, रोहित साहू, मनीष अग्रवाल होंगे। यात्रा को सफल बनाने के लिए बनाई गई कमेटी में अध्यक्ष गौरव अग्रवाल (लड्डू), कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सचिव आलोक कुमार, आजीवन संरक्षक सुनील अग्रवाल, मुख्य संरक्षक डॉ गणेश प्रसाद, रमेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, शुभम मित्तल, आर्यन बर्मा, आयुष गोयल, संगठन मंत्री अभिषेक सिन्हा आदि इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।