Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga News40th Annual Football Tournament in Lohardaga Concludes with Red Army Victory
खेल से भी करियर संवार सकते हैं युवा: सांसद

खेल से भी करियर संवार सकते हैं युवा: सांसद

संक्षेप: लोहरदगा में नेहरू युवा क्लब हिसरी द्वारा आयोजित 40वें वार्षिक फुटबाल टूर्नामेंट का समापन हुआ। सांसद सुखदेव भगत ने विजेता रेड आर्मी को बधाई दी, जिन्होंने एस टी बोंगा को हराया। सांसद ने खिलाड़ियों को...

Mon, 29 Sep 2025 12:24 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगा
share Share
Follow Us on

लोहरदगा, संवाददाता।नेहरू युवा क्लब हिसरी, लोहरदगा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 40वां वार्षिक फुटबाल टूर्नामेंट का हिसरी स्कूल मैदान में किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में रविवार को मुख्य अतिथि लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत उपस्थित हुए। टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें रेड आर्मी ने पेनल्टी शूटआउट में एस टी बोंगा को हराकर खिताब जीता। सांसद का स्वागत नेहरू युवा क्लब के संरक्षक नेसार अहमद के द्वारा शॉल ओढा़कर और पुष्पगुछ देकर किया गया। सांसद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि खेल में जीवन का फलसफा समाहित है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

खेल के माध्यम से हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त सकते हैं। जिले में बहुत अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं। बस हम सबों को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाना है। फुटबाल खेल को हम सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रखें। बल्कि खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने का सोच रखें। इस सोच को लेकर प्रतिबद्धता और अनुशासन में रहकर खेलेंगे, तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी। जिला, राज्य और देश स्तर पर खेलने के लिए हमें फीफा के नियम से खेलना होगा। कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिय सचिव शाहिद अहमद बेलू, सलीम अंसारी बड़े, अनवर अंसारी, सोनू कुरैशी, परवेज कुरैशी, तारिक अनवर, रफीक अंसारी समेत नेहरू युवा क्लब के मुख्य संरक्षक नेसार अहमद, नौसाद अहमद मीर सफीउल्लाह, रामअवतार महतो, शेख सादिक, नेहरू युवा क्लब के अध्यक्ष सैफ अहमद, राकेश कुमार खुर्शीद मीर, गुलशाद फरास, फैज राजा, मीर सुहैल, सितंबर उरांव, जले उरांव, राजेश उरांव, समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।