ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारलातेहार में पेयजल प्रभारी के सामने महिलाओं ने पीएचईडी की खोली पोल

लातेहार में पेयजल प्रभारी के सामने महिलाओं ने पीएचईडी की खोली पोल

पेयजल के लिए सरकार द्वारा बनाए गए जिला प्रभारी अपर सचिव अबु इमरान ने बुधवार को लातेहार जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट का जायजा लिया। उन्होंने मनिका...

लातेहार में पेयजल प्रभारी के सामने महिलाओं ने पीएचईडी की खोली पोल
Center,RanchiWed, 24 May 2017 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

पेयजल के लिए सरकार द्वारा बनाए गए जिला प्रभारी अपर सचिव अबु इमरान ने बुधवार को लातेहार जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट का जायजा लिया। उन्होंने मनिका प्रखंड के करमाही गांव का दौरा किया, जहां ग्रामीण नदी में चुआड़ी बनाकर पानी पीने को मजबूर थे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां हर साल ऐसा ही होता है। बार-बार अनुरोध के बाद भी पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की जाती है। इस पर प्रभारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पीएचईडी के ईई को निर्देश दिया कि अविलंब यहां पेयजल की व्यवस्था करें। जरूरत पड़ने पर टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाएं। इसी प्रकार दुंदु गांव में भी पानी की किल्लत देखी। बाद में लातेहार के जारम गांव का दौरा किया, जहां फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोगों को हड्डी संबंधी रोग हो रहे हैं। अबु इमरान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जल्द यहां ट्रीटमेंट प्लांट लगाएं। उन्होंने भ्रमण के दौरान पाया कि पेयजल विभाग द्वारा हेल्पलाइन के नंबरों का प्रचार-प्रसार करने में भारी कोताही बरती गयी है। इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी और कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही ग्रामीणों को ज्यादा समस्या हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें