Wildlife Week Celebrated in Betla with Awareness Programs and Sports Events वन्य प्राणी सप्ताह संपन्न, समापन समारोह 10 को गारू में, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsWildlife Week Celebrated in Betla with Awareness Programs and Sports Events

वन्य प्राणी सप्ताह संपन्न, समापन समारोह 10 को गारू में

बेतला में 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया। वन-प्रबंधन ने बाईक रैली और फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कर लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। हर साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 9 Oct 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
वन्य प्राणी सप्ताह संपन्न, समापन समारोह 10 को गारू में

बेतला, प्रतिनिधि । पीटीआर में गत दो से आठ अक्टूबर चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान वन-प्रबंधन द्वारा बाईक रैली निकालकर और विभिन्न ईडीसी के खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट लीग मैच का आयोजन कर वन्य जीवों की सुरक्षा और संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई। यहां बता दें कि दो अक्टूबर को अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी का जन्मदिन होने की वजह से वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने हरेक वर्ष दो अक्टूबर से वन्य प्राणी सप्ताह मनाने का संकल्प लिया था। यही वजह है कि विभाग में हरेक वर्ष दो से आठ अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह का उत्सव मनाना बेहद खास माना जाता है।

इसबारे में पीटीआर नॉर्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने कहा कि वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। जिसका परिणाम है कि पीटीआर में वर्ष 2018 के बाद से जानवरों की संख्या में लगातार बढ़ी है।वहीं टाईगर से लेकर हिरण, हाथी, बाईसन, बारहसिंगा आदि जानवरों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।