
हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को पटककर मार डाला घटना हेरहंज थाना क्षेत्र के तासू गांव की
संक्षेप: बालूमाथ के तासू गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण विनय भुइयां (47) को मार डाला। वह अपने नए मकान में सो रहा था जब हाथियों ने हमला किया। घटना के बाद वन विभाग ने मृतक के परिवार को 40 हजार...
बालूमाथ, प्रतिनिधि। हेरहंज थाना क्षेत्र के तासू गांव में शुक्रवार की अहले सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को पटककर मार डाला। मृतक की पहचान तासू गांव निवासी विनय भुर्इयां (47) के रूप में हुई हैं। ग्रामीणों के अनुसार विनय भुर्इयां अपने नवनिर्मित मकान पर सो रहा था। इसी बाद अपने घर के पास एकाएक हाथी के चिंघाड़ सुनकर वह उठ गया। इस दौरान हाथी ने उसके घर को भी तोड़ने का प्रयास किया। ऐसी स्तिथि में विनय अपना जान बचाने के लिए अपने पुराने मकान की ओर जाने का प्रयास किया। इसी दौरान जंगली हाथी ने उसे अपने चपेट में लेते हुए पटक कर मार डाला।

उधर घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। इधर, घटना के बाद रेंजर नंदकुमार महतो मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि 40 हजार रू उपलब्ध करायी। उन्होंने यह भी कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजे की शेष राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बताते चले कि मृतक अपने पत्नी सहित दो पुत्र एक पुत्री सहित दुनिया से छोड़ चल बसा। इसके पूर्व हाथी ने एक घर को ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर में रखा महुआ और अनाज चट कर गया। इधर वन विभाग की टीम ने किसी तरह हाथी को गांव से बाहर निकाला। इसके बाद जंगली हाथी बालूमाथ प्रखंड की मसियातू पंचायत के होलेंग गांव पहुंच गया। हाथी ने होलेंग गांव में एक घर की दीवार तोड़ दिया और घर में रखा चावल बर्बाद कर दिया। साथ ही खेत में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचाया। बाद में वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने किसी प्रकार जंगली हाथी को जंगल की ओर भगाया। रेंजर ने लोगों से अपील की है कि घरों में किसी भी सूरत में महुआ अथवा शराब न रखें। महुआ और शराब की गंध से हाथी गांव में प्रवेश कर सकता है। इधर हाथियों के आने से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




