पंद्रह क्विंटल से अधिक टमाटर को हाथी ने किया बर्बाद
बारियातू के फुलसू पंचायत में एक जंगली हाथी ने रात में टमाटर और धान को नष्ट कर दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। संजित गंझू को 20,000 रुपये और दीपक गंझू को 50,000 रुपये का नुकसान हुआ। वनपाल ने...

बारियातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू पंचायत के मंजुआखाड़ मतकोमा में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए टमाटर और धान चट कर गया। साथ ही एक घर की चारदीवारी भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए संजित गंझू ने बताया कि बीते कुछ वर्षो से लगातार इस ओर हाथी आते रहते है और उत्पात मचाते है। बीते रात एक जंगली हाथी रात में टांड में रखा पंद्रह क्विंटल से अधिक टमाटर को खाते हुए पैरों से रौंद कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे मुझे बीस हजार रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है। साथ ही लखन गंझू के घर मे सिझाया उबाला हुआ लगभग 03 क्विंटक धान खा गया। जिससे 06 हजार से भी अधिक का नुकसान हुआ है।
वहीं दीपक गंझू के घर की चारदीवारी को ध्वस्त करते हुए लोहे के गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे दीपक को 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। एक बैल को जख्मी कर दिया। वनपाल मंगल ने ग्रामीणों से कहा कि हाथियों में अनाज सूंघने की झमता बहुत अधिक होती है। इसलिये जब भी हाथी आने की सूचना मिले तो आप सभी खेत खिलहान या घर जहां भी अनाज का भंडारण करते है। वहां सूखा लाल मिर्च जलाकर छोड़ दे। मिर्च के तीखेपन की गंध से हाथी उस स्थान पर बहुत देर तक नही रह सकते है। करमा भगत से कहा कि हाथी से हुए नुकसान का आवेदन दे । बहुत जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। गौरतलब रहे कि बीते कुछ वर्षों से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हाथी फसल,घर,जानवर व मनुष्य को नुकसान कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।