Wild Elephant Causes Destruction in Barayatou Damaging Crops and Property पंद्रह क्विंटल से अधिक टमाटर को हाथी ने किया बर्बाद, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsWild Elephant Causes Destruction in Barayatou Damaging Crops and Property

पंद्रह क्विंटल से अधिक टमाटर को हाथी ने किया बर्बाद

बारियातू के फुलसू पंचायत में एक जंगली हाथी ने रात में टमाटर और धान को नष्ट कर दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। संजित गंझू को 20,000 रुपये और दीपक गंझू को 50,000 रुपये का नुकसान हुआ। वनपाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 28 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on
पंद्रह क्विंटल से अधिक टमाटर को हाथी ने किया बर्बाद

बारियातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू पंचायत के मंजुआखाड़ मतकोमा में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए टमाटर और धान चट कर गया। साथ ही एक घर की चारदीवारी भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए संजित गंझू ने बताया कि बीते कुछ वर्षो से लगातार इस ओर हाथी आते रहते है और उत्पात मचाते है। बीते रात एक जंगली हाथी रात में टांड में रखा पंद्रह क्विंटल से अधिक टमाटर को खाते हुए पैरों से रौंद कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे मुझे बीस हजार रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है। साथ ही लखन गंझू के घर मे सिझाया उबाला हुआ लगभग 03 क्विंटक धान खा गया। जिससे 06 हजार से भी अधिक का नुकसान हुआ है।

वहीं दीपक गंझू के घर की चारदीवारी को ध्वस्त करते हुए लोहे के गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे दीपक को 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। एक बैल को जख्मी कर दिया। वनपाल मंगल ने ग्रामीणों से कहा कि हाथियों में अनाज सूंघने की झमता बहुत अधिक होती है। इसलिये जब भी हाथी आने की सूचना मिले तो आप सभी खेत खिलहान या घर जहां भी अनाज का भंडारण करते है। वहां सूखा लाल मिर्च जलाकर छोड़ दे। मिर्च के तीखेपन की गंध से हाथी उस स्थान पर बहुत देर तक नही रह सकते है। करमा भगत से कहा कि हाथी से हुए नुकसान का आवेदन दे । बहुत जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। गौरतलब रहे कि बीते कुछ वर्षों से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हाथी फसल,घर,जानवर व मनुष्य को नुकसान कर रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।