ग्रामीणों ने बैठक कर टाइगर सफारी का किया विरोध
बरवाडीह के पुटूवागढ़ खेल मैदान में ग्रामीणों ने टाइगर सफारी योजना का विरोध किया है। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि इस योजना से सिंधोरवा कोलियरी बंद हो जाएगी और चिरिमिरी रेलवे लाइन का निर्माण भी प्रभावित...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के पुटूवागढ़ खेल मैदान में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक कर टाइगर सफारी योजना का कड़ा विरोध किया है। बैठक में मुख्य अतिथि झामुमो जिला सचिव बुधेश्वर उरांव सहित तीन गांव होरीलौंग, सिंधोरवा और पुटूवागढ़ के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता शशि भूषण तिवारी ने की। झामुमो जिला सचिव बुधेश्वर उरांव आदि ग्रामीणों ने कहा कि इन गांवों को मिलाकर टाइगर सफारी बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। टाइगर सफारी बनने से हमारे यहां जो सिंधोरवा कोलियरी है, जिसमे उत्तम क्वॉलिटी के कीमती कोयला है। उसे खुलने का रास्ता हमेशा के लिए बन्द हो जाएगा। वहीं चिरिमिरी रेलवे लाइन निर्माण होने पर भी ग्रहण लग जायेगा।
ग्रामीणों ने सिंधोरवा कोलियरी खोलने और चिरिमिरी लाइन का निर्माण शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें टाइगर सफारी नही,सिंधोरवा कोलियरी और चिरमिरी लाइन निर्माण चाहिए। ग्रामीणों ने टाइगर सफारी योजना को वापस लेने की मांग सरकार से की है। मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्च के जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों के हित मे झामुमो के वरीय नेताओं को इससे अवगत कराया जाएगा। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आमिर खान, झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो वरिष्ठ नेता विक्टर केरकेट्टा, देवनाथ सिंह खरवार, जिला कोषाध्यक्ष महबूब आलम, सचिव कुरबान अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति, जोहन टोपनो, लीलावती देवी, सुमिता इक्का, एलियंस आइंद, जैनुल बारा, ईश्वर दयाल सिंह, अशोक कोरवा और राजकुमार कोरवा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




