
100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर एक पखवाड़े से खराब
संक्षेप: मनातू गांव में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले एक पखवाड़े से खराब है, जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। वज्रपात से ट्रांसफॉर्मर जल गया था। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और विधायक से मदद की...
बारियातू,प्रतिनिधि। प्रखंड के अमरवाडीह पंचायत के मनातू गांव में लगा 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बीते एक पखवाड़े से खराब हैं। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हो गये है। मनातू के ग्रामीण सोबरन साव,अनिता देवी,अशोक साव,बबलू साव,बसंती देवी,जगदीश प्रसाद, मनीता कुमारी सहित अन्य ने बताया कि एक पखवाड़े पूर्व हुई वज्रपात के कारण ट्रांसफॉर्मर जल गया। हमलोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी। लेकिन अबतक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है। हम सभी बरसात के मौसम में अंधेरे में रहने को विवश है। विषैले सांप, बिच्छू काटने का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम व बिजली विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर लगवाने की गुहार लगाई है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




