लातेहार में 43 वाहनों की जांच की, 16 का काटा चालान
लातेहार में बारियातू थाना के सामने एनएच 22 पर डीटीओ उमेश मंडल के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 43 वाहनों की जांच की गई और 16 वाहनों का चालान काटा गया, जिससे सरकार को 45 हजार रुपये...

लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के बारियातू थाना के सामने एनएच 22 पर सोमवार को डीटीओ उमेश मंडल के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 43 बड़े और छोटे वाहनों की जांच की गई। इस दौरान जिनके पास कागजात में कमी पाई गई उनका चालान काटा गया। जांच अभियान में 16 वाहनों का चालान काटा गया, जिससे सरकार को कुल 45 हजार रूपये की राजस्व प्राप्त हुई। बारियातू में वाहन जांच अभियान के दौरान डीटीओ उमेश मंडल ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय अपने गाड़ी में सभी कागजात लेकर निकलें, ताकि वाहन जांच के दौरान आपको किसी परेशानी का सामना ना परना पड़े।
वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




