चार दिनों में पूरा करें ट्रिपल टेस्ट का काम: एसी
लातेहार नगर पंचायत कार्यालय में ट्रिपल टेस्ट के नोडल पदाधिकारी रामा रविदास ने समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि ट्रिपल टेस्ट से संबंधित सर्वे का कार्य लगभग 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शेष कार्य...

लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार कक्ष मे सोमवार को ट्रिपल टेस्ट के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रामा रविदास के द्वारा नगर पंचायत लातेहार में हो रहे ट्रिपल टेस्ट के कार्यों की समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ट्रिपल टेस्ट से संबंधित सर्वे का कार्य लगभग 40 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष कार्यों को अगले 4 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी सभी वार्ड परगणक पदाधिकारी एवं अनुश्रवण समिति को दिया गया। समीक्षा के क्रम में ट्रिपल टेस्ट के सभी वरीय प्रभारी प्रिंस कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी , भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा भूमि संरक्षण पदाधिकारी, देवनाथ चौरसिया जिला पशुपालन पदाधिकारी, अमृतेश कुमार सिंह जिला कृषि पदाधिकारी, गौतम कुमार साहू जिला शिक्षा अधीक्षक वार्ड प्रगणक पदाधिकारी एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।