Triple Test Review Meeting Held in Latehar 40 Survey Completed चार दिनों में पूरा करें ट्रिपल टेस्ट का काम: एसी, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTriple Test Review Meeting Held in Latehar 40 Survey Completed

चार दिनों में पूरा करें ट्रिपल टेस्ट का काम: एसी

लातेहार नगर पंचायत कार्यालय में ट्रिपल टेस्ट के नोडल पदाधिकारी रामा रविदास ने समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि ट्रिपल टेस्ट से संबंधित सर्वे का कार्य लगभग 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शेष कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 30 Dec 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on
चार दिनों में पूरा करें ट्रिपल टेस्ट का काम: एसी

लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार कक्ष मे सोमवार को ट्रिपल टेस्ट के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रामा रविदास के द्वारा नगर पंचायत लातेहार में हो रहे ट्रिपल टेस्ट के कार्यों की समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ट्रिपल टेस्ट से संबंधित सर्वे का कार्य लगभग 40 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष कार्यों को अगले 4 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी सभी वार्ड परगणक पदाधिकारी एवं अनुश्रवण समिति को दिया गया। समीक्षा के क्रम में ट्रिपल टेस्ट के सभी वरीय प्रभारी प्रिंस कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी , भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा भूमि संरक्षण पदाधिकारी, देवनाथ चौरसिया जिला पशुपालन पदाधिकारी, अमृतेश कुमार सिंह जिला कृषि पदाधिकारी, गौतम कुमार साहू जिला शिक्षा अधीक्षक वार्ड प्रगणक पदाधिकारी एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।