आग से झुलस कर घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत
बालूमाथ के रहमत नगर निवासी अफसाना परवीन एक सप्ताह पहले अलाव तापते समय आग से झुलस गई थीं। उन्हें गंभीर हालत में रांची रेफर किया गया, लेकिन 29 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई। उनके तीन छोटे बच्चे हैं। घटना...

बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित रहमत नगर निवासी शिक्षा विभाग में कार्यरत तौफीक आलम की पत्नी अफसाना परवीन एक सप्ताह पूर्व अलाव तापने के दौरान आग के चिंगारी से झुलस कर घायल हो गई थी। जिसके बाद घायल अवस्था में परिजनों द्वारा आनन-फानन में महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई थी। वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए महिला को रांची रिम्स रेफर किया गया था। लेकिन 29 दिसंबर रविवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसे सोमवार दोपहर जोहर नमाज के बाद बालूमाथ के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। बताते चलें कि मृत महिला के तीन मासूम बच्चे हैं। घटना की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उधर घटना के बाद मोहल्ला में गम का माहौल छा गया।
बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आप ठंड के समय सर्दी से बचने के लिए सतर्कता से अलाव का प्रयोग करें। अलाव तापते समय अपने कपड़े को पूरी तरह से सुरक्षित रखें। अचानक अगर कोई घटना आग से घट जाती है। तो तुरंत शरीर के जले हुए स्थान को पानी से भिगोए,मोटे कपड़े को पानी में भींगा कर उसे जले हुए स्थान पर लपेटे। इससे शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं होने की संभावना होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।