तालाब में डूबने से चौकीदार की हुई मौत
थाना क्षेत्र के सेरक पंचायत के एरुद कीता गांव निवासी चौकीदार रंथू उरांव की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा तालाब में रं

चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा थाना क्षेत्र की सेरक पंचायत के एरुद कीता गांव निवासी चौकीदार रंथू उरांव की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब में रंथू उरांव को पड़ा देख परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिजन पहुंचे, जहां वे मृत पाए गए, सूचना के बाद चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि मृतक रंथू उरांव चंदवा थाना में बिट संख्या 03/25 में तैनात था। घटना के संबंध में परिजनों ने आशंका जताया है कि रंथू उरांव रविवार की देर शाम खेतों में पानी पटाने के लिए तालाब की ओर गये थे।
इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे तालाब में मुंह के बल गिर गए। उनका सिर तालाब के कीचड़ में दब गया। घटना के बाद उसे किसी प्रकार की मदद भी नहीं मिल पाई। इस कारण उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गए है। इधर चौकीदार रंथू उरांव की मौत पर चौकीदारों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है । साथ ही मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। मांग करने वालों में चौकीदार राज किशोर महली, संतोष प्रजापति, सोहन महतो, प्रीतम एक्का, जितेंद्र उरांव, रुपंती कुमारी, सुजाता कुमारी, नेसार अंसारी समेत अन्य शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




