Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTragic Death of Young Farmer in Mur Village Due to Electric Shock

बिजली करंट लगने से युवक की मौत

बालूमाथ के मूर गांव में रविवार को एक युवक की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। 25 वर्षीय विकास गंझू अपने खेत में पानी लगा रहा था, तभी तार कटने पर वह करंट की चपेट में आ गया। युवक को अस्पताल ले जाया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 31 Aug 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
बिजली करंट लगने से युवक की मौत

बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की धांधू पंचायत स्थित मूर गांव में बिजली करंट लगने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मूरगांव निवासी 25 वर्षीय विकास गंझू अलसुबह अपने खेत में लगी फसल में पानी पटा रहा था। इस दौरान तार कट जाने के बाद युवक पटवन के लिए बिजली का तार जोड़ रहा था । तभी करंट की चपेट में आकर युवक झुलस गया। घटना के बाद युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया।

बताया जाता है कि युवक के चार माह पूर्व ही शादी हुई थी। घटना के बाद वह पत्नी एवं माता-पिता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया।