बिजली करंट लगने से युवक की मौत
बालूमाथ के मूर गांव में रविवार को एक युवक की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। 25 वर्षीय विकास गंझू अपने खेत में पानी लगा रहा था, तभी तार कटने पर वह करंट की चपेट में आ गया। युवक को अस्पताल ले जाया गया,...

बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की धांधू पंचायत स्थित मूर गांव में बिजली करंट लगने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मूरगांव निवासी 25 वर्षीय विकास गंझू अलसुबह अपने खेत में लगी फसल में पानी पटा रहा था। इस दौरान तार कट जाने के बाद युवक पटवन के लिए बिजली का तार जोड़ रहा था । तभी करंट की चपेट में आकर युवक झुलस गया। घटना के बाद युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया।
बताया जाता है कि युवक के चार माह पूर्व ही शादी हुई थी। घटना के बाद वह पत्नी एवं माता-पिता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




