Tragic Death of 40-Year-Old Woman Due to Snake Bite in Bhadaibathan सर्पदंश से अचेत महिला की इलाज के दौरान मौत, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTragic Death of 40-Year-Old Woman Due to Snake Bite in Bhadaibathan

सर्पदंश से अचेत महिला की इलाज के दौरान मौत

ग्राम भदईबथान निवासी सरीता देवी, उम्र 40 वर्ष, की सर्पदंश से मौत हो गई। खेत में काम करते समय एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। नवजीवन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया, लेकिन इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 8 Sep 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
सर्पदंश से अचेत महिला की इलाज के दौरान मौत

मनिका, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम भदईबथान निवासी कालीचरण यादव की पत्नी सरीता देवी उम्र चालीस वर्ष की सर्पदंश से मौत हो गई। बीते सप्ताह महिला को खेत में काम करने के दौरान एक जहरीले सांप ने डंस लिया था। परिजन तत्काल उसे नवजीवन अस्पताल तुम्बगड़ा ले गए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होती चली गई। एक सप्ताह तक जीवन और मौत से जूझने के बाद रविवार की दोपहर रांची रिम्स में महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका अपने परिवार की सहारा थीं और उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया।

उनके दो लड़की और एक लड़का तीनों अविवाहित हैं और सभी परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वहीं घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा और सहायता देने की मांग प्रशासन से की है। लगातार हो रही सर्पदंश की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य विभाग से जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।