कार-बाइक की जोरदार टक्कर में छात्र की मौत, एक गंभीर
चंदवा में सोमवार की सुबह एक कार और बाइक के बीच सीधी टक्कर में पियूष कुमार सिंह की मौत हो गई। वह अपने साथी फुलेश्वर सिंह के साथ स्कूल जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल फुलेश्वर को इलाज के लिए रिम्स रेफर...

चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित चिरो मोड़ के समीप सोमवार की सुबह कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार पियूष कुमार सिंह, पिता अमर सिंह की मौत हो गई। जबकि छात्र फुलेश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पियूष व फुलेश्वर अपाची बाइक पर सवार होकर चंदवा के हाई स्कूल आ रहे थे। इसी क्रम में चिरो मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक व कार के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक का आगे का हिस्सा कार के अगले हिस्से में फंस गया।
आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। जहां डॉ कंचन बाड़ा ने पियूष को मृत घोषित कर दिया। वहीं फुलेश्वर का प्राथमिक उपचार के पश्चात् रिम्स रेफर कर दिया। बताते चले कि प्लस टू हाई स्कूल चंदवा का पीयूष दसवीं व फुलेश्वर 12 वीं का छात्र है। घटना के बाद पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




