Traffic Jam Issues in Mahuadan Tourists and Locals Struggle महुआडांड़ बाजार मे जाम की समस्या से परेशान पर्यटक, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTraffic Jam Issues in Mahuadan Tourists and Locals Struggle

महुआडांड़ बाजार मे जाम की समस्या से परेशान पर्यटक

महुआडांड़ के मुख्य बाजार में जाम की समस्या बढ़ गई है, जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान हैं। नए साल के चलते वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई है। पार्किंग की कमी और सड़क के किनारे दुकानों के कारण जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 29 Dec 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on
महुआडांड़ बाजार मे जाम की समस्या से परेशान पर्यटक

महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के मुख्य बाजार में जाम की समस्या से पर्यटक और स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। बता दें कि नए वर्ष को लेकर छोटे बड़े वाहनों सहित बाहरी पर्यटकों का आवागमन काफी बढ़ गया है। जिसके कारण बिरसा चौक से लोध फॉल जाने वाले मुख्य मार्ग मे मिनट में वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। मुख्य मार्ग पर बसा महुआडांड़ में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग अपनी दुकान सड़क से सटाकर लगा देते हैं। मुख्यालय के दुर्गा बाड़ी मोड़ से लेकर शास्त्री चौक होते बिरसा चौक तक प्रमुख प्रतिष्ठान मौजूद है। इतना ही नहीं जाम लगने का मुख्य कारण महुआडांड़ के बाजार में शराब की दुकान होना बताया जाता हैं। सबसे हैरत की बात यह है कि मरीज लाते और ले जाते एम्बुलेंस को भी जाम की सामना करनी पड़ता है। प्रखण्डवासियों ने लोकल प्रशासन से मांग की है कि सड़क में लगे वाहनों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करे। दुकानदारों को भी सूचित करें कि वाहन को सड़क पर न लगाने दें ताकि आम जनजीवन सहित बाहर से आ रहे पर्यटकों को भी जाम से निजात मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।