Three Injured in Separate Road Accidents in Balumath तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल,एक रिम्स रेफर, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsThree Injured in Separate Road Accidents in Balumath

तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल,एक रिम्स रेफर

बालूमाथ थाना क्षेत्र में रविवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना में बालेश्वर उरांव बाइक से गिर गए, दूसरी में बाबर खान की बाइक पलटी, और तीसरी में कन्हैया यादव की बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 29 Dec 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on
तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल,एक रिम्स रेफर

बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में रविवार को तीन लोग घायल हो गये। पहली घटना बारियातू प्रखंड के गिद्दी मोड़ के पास हुई। जहां बालूमाथ चितरपुर गांव निवासी बालेश्वर उरांव अपने बाइक में सवार होकर बारियातू से गिद्दी मोड़ के ओर जा रहा था । इसी दौरान बाइक से अनियंत्रित होकर वह गिर गया। दूसरी घटना धाधू पंचायत में घटी। जहां बाबर खान एक बाइक में सवार होकर अपना गांव धाधू घूम रहा था । इसी दौरान उसकी बाइक पलट गई और वह घायल हो गया। तीसरी घटना जर्री गांव के पास घटी। जहां चेताग निवासी कन्हैया यादव बाइक पर सवार होकर अपना घर लौट रहा था । परंतु बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पल्ट गई । इन घटना के सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए कन्हैया यादव को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि तीनों घायलों के सर, पैर सहित शरीर के कई अंग में चोट आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।