ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारहाइवा की टक्कर से युवक की मौत, बवाल

हाइवा की टक्कर से युवक की मौत, बवाल

बालूमाथ-चंदवा मुख्यपथ पर बुधवार की देर रात कोयला लदे हाइवा ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। इस से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। लोगों ने हाइवा को फूंक दिया।...

हाइवा की टक्कर से युवक की मौत, बवाल
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारFri, 11 Aug 2017 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

बालूमाथ-चंदवा मुख्यपथ पर बुधवार की देर रात कोयला लदे हाइवा ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। इस से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। लोगों ने हाइवा को फूंक दिया। पुलिस पर पथराव करते हुए शव को उठाने से रोक दिया। पथराव में चंदवा थाना प्रभारी समेत कई जवान घालय हो गए। बाद में पुलिस ने हवाई फायरिंग की तब लोग शांत हुए। जानकारी के अनुसार मकइयाटांड़ के मिथिलेश यादव रात को बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच आम्रपाली कोलियरी से कोयला लेकर चंदवा जा रही हाइवा जेएच 19 ए 8482 ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मिथलेश यादव 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपार के ग्रामीण मौके पर जुट गए और हंगामा करने लगे। इस बीच आक्रोशित लोगों ने हाइवा में आग लगा दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेना चाहा तो लोगों ने रोक दिया। तबतक लोगों ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें चंदवा थाना प्रभारी सहित बालूमाथ पुलिस के भी कई अधिकारी घायल हो गए। बचाव के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की तब शांति हुई। ग्रामीण शव को अपने साथ ले गए। 10 बजे रात में जब शांति हो चुकी थी तो एक दिशा से पुलिस बल पर लगभग 10 चक्र गोलियां चलीं। हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। गोलियां किसने चलायी इसकी जांच हो रही है। किसी संगठन का भी हाथ हो सकता है। गोली चलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। बाद में एसपी और एसडीपीओ के प्रयास से सुबह तीन बजे समझौता हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें