Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारSupply Department Plans Reviewed in Latehar Under DDC Surjeet Kumar Singh s Leadership

आपूर्ति विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

लातेहार के समाहरणालय सभागार में डीसी गरिमा सिंह के निर्देशानुसार डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। डीडीसी ने खाद्यान्न वितरण, पीवीटीजी परिवारों को...

आपूर्ति विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 9 Aug 2024 12:18 PM
हमें फॉलो करें

लातेहार,संवाददाता। डीसी गरिमा सिंह के निर्देशानुसार डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण ससमय करना सुनिश्चित करें।आगे उन्होंने कहा कि पैक्स केंद्रों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों को संपादित करें। बैठक में जिले में पीवीटीजी परिवारों को डाकिया योजना से दी जाने वाली राशन संबंधित समीक्षा क्रम में डीडीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पीवीटीजी परिवारों को ससमय शतप्रतिशत डाकिया योजना का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करें। उन्होने आधार सिडिंग, सुसुप्त राशन कार्ड, ई-पॉश मशीन, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, पीजीएमएस शिकायत, चना दाल का उठाव, धान अधिप्राप्ति समेत अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी सुयोग्य लाभूको को योजना का लाभ मिले इसको लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, कंप्यूटर ऑपरेटर, एमओ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें