Special Camp for Disabled Individuals Held at Community Health Center मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर का आयोजन, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSpecial Camp for Disabled Individuals Held at Community Health Center

मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर का आयोजन

मनिका में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ और स्वास्थ्य परीक्षण प्रदान करना था। 82...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 13 Sep 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर का आयोजन

मनिका प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना और आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण करना था। शिविर में कुल 82 लाभुको का दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गमन से संबंधित कार्य किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिव्यांगों का पंजीकरण कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा जरूरतमंदों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन भी स्वीकार किए। मौके पर जिला से आये पदाधिकारी एवं कर्मी, मनिका प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ दिव्य क्षितिज कुजूर, चिकित्सा पदाधिकारी उमेश कुमार,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नमन कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक, संजय कुमार, लिपिक मनोहर प्रसाद, एमपीडब्लू राहुल कुमार, अनुज कुमार मंदिलवार एवं पवन कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।