लातेहार जिले की सहिया ने 10 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को शहर में रैली निकाली। रैली थाना चौक से नगर भ्रमण करते हुए समाहरणालय तक पहुंची। वहां पहुंचकर सहिया के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सहियाओं ने मांग की कि उनके लिए अस्पताल में रेस्टरूम की व्यवस्था की जाए। अस्पताल आने-जाने की सुविधा मुहैया करायी जाए। इसके अलावा मेडिकल लिव, मृत्यु और दुर्घटना पर मुआवजा, सहिया की मृत्यु होने पर परिजनों को बीमा राशि का भुगतान आदि की मांग शामिल है। वहीं सहियाओं ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहिया समुदाय की भागीदारी अहम है, जिसमें सहिया बहुत कम पैसे पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराती हैं। मौके पर जिले की कई सहियाएं मौजूद थीं।
अगली स्टोरी