बरवाटोली एसबीआई शाखा में चोरी का प्रयास
चंदवा में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रात के समय अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर बैंक में प्रवेश करने की कोशिश की। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया और लोकर का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन...

चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरवाटोली स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में रविवार की रात्रि बैंक परिसर के पिछले भाग स्थित खिड़की तोड़ कर अज्ञात चोर बैंक के अंदर घुसने में सफल रहे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मार मारा, इसके अलावे बैंक में लोकर का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन चोर असफल रहे। उल्लेखनीय हो कि प्रखंड के सुदूर वर्ती ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है। इस बैंक में कई बार चोरी का भी प्रयास हुआ है, इसके बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से या बैंक की ओर से सुरक्षा के कोई कारगर पहल नहीं की गई है ।घटना के संबंध में थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, तहकीकात जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।