Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsRoad Construction Halted in Barwadih Due to Forest Department Intervention

बरवाडीह में सड़क कीचड़ में तब्दील, फंसी यात्री बस

बरवाडीह के लात में वन विभाग की रोक के कारण एक साल से सड़क का निर्माण रुका हुआ है। भारी कीचड़ के कारण यात्री बसें और अन्य वाहन फंस रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के लिए ठोस कदम उठाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 20 Sep 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
बरवाडीह में सड़क कीचड़ में तब्दील, फंसी यात्री बस

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के लात में वन विभाग की रोक से करीब एक साल से रोड का निर्माण रुका हुआ है। उक्त सड़क में भारी कीचड़ होने से यात्री बस सहित अन्य वाहन फंस जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में एक यात्री बस और पुलिस पिकेट का वाहन फंस गया। काफी मशक्कत करने के बाद उसे कीचड़ से किसी तरह निकाला गया। प्रमुख सुशीला देवी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लात पंचायत के टोंगारी पिकेट के पीछे से लगभग सात किलोमीटर सड़क का निर्माण के लिए टेंडर ठेकेदार को मिला है। लगभग तीन किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन करीब चार किलोमीटर तक सड़क काफी खराब है।

पूरी सड़क कीचड़मय हो गई है। वन विभाग के द्वारा वन जमीन का हवाला देकर उस सड़क के निर्माण पर रोक लगा दी गई है। सड़क नहीं बन पा रही है। दिनों दिन सड़क और खराब होती जा रही है। बारिश होते ही सड़क कीचड़ में बदल जाती है। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण आरंभ कराने के लिए ठोस पहल करने का निवेदन लगातार किया जा रहा है, लेकिन सड़क निर्माण शुरू कराने में कोई पहल नहीं की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।