ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहाररात्रि जागरण का आयोजन, भक्ति गीतों पर झूमें श्रद्धालू

रात्रि जागरण का आयोजन, भक्ति गीतों पर झूमें श्रद्धालू

वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार के 28 वें वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित भगवती जागरण के साथ संपन्न हो गया। भगवती जागरण में...

रात्रि जागरण का आयोजन, भक्ति गीतों पर झूमें श्रद्धालू
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारSat, 27 Feb 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लातेहार संवाददाता।

वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार के 28 वें वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित भगवती जागरण के साथ संपन्न हो गया। भगवती जागरण में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने भाग लिया। जागरण में मां अन्नपूर्णा जागरण मंडली (उत्तरप्रदेश) के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

मंडली के कलाकारों ने मां दुर्गा, राधा व कृष्ण, कृष्ण व सुदामा, भगवान शिव व हनुमान की एक से बढ़ कर एक झांकियां प्रस्तुत कर लोगों को खुब प्रभावित किया। अहले सुबह तक लोग इस भगवती जागरण का आनंद लेते रहे। जागरण में मंडली के दल नायक दिवाकर ने भगवान श्री गणेश की भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होने हनुमान भजन प्रस्तुत किया। वहीं मंडली की खुशबू ने 'प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी एवं भांगड़ भोला' समेत कई आकर्षक भजन प्रस्तुत किये।

वहीं आरती ने भी घुंघुर लागल कावंरिया किन देहूं समेंत कई मनमोहक भजन गा कर सबों को अपना मुरीद बनाया। झांकियों में हनुमान के अशोक वाटिका व राधा कृष्ण के वृदांवन की होली का जीवंत मंचन किया गया. कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद, विनोद कुमार साहु, राजेश कुमार गुप्ता (भोला), सुरेंद्र कुमार शौंडिक, शशिभूषण पांडेय, शशिभूषण जायसवाल, बद्री प्रसाद, आशीष टैगोर, राजू रंजन सिंह, उमेश प्रसाद गुप्ता, रंजीत कुमार, सतीष कुमार, रविंद्र प्रजापति, ओम प्रकाश प्रसाद (राजू), संतोष कुमार प्रसाद, उज्जवल कुमार साहु, सुनील बावरी, दीपक विश्वकर्मा, आकाश कुमार जायसवाल, अविनाश कुमार, विजय प्रसाद गुप्ता व सुमीत दास आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें