
कनीय अभियंता ने किया जगराहा डैम का निरीक्षण
संक्षेप: चंदवा विधायक प्रकाश राम की पहल से जगराहा डैम के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठाया गया है। डैम जलीय पौधों से ढ़का हुआ है, जिससे पानी की समस्या बढ़ सकती है। लघु सिंचाई विभाग के अभियंता ने निरीक्षण किया और...
चंदवा, प्रतिनिधि। शहर की लाइफ लाइन जगराहा डैम के जीर्णोद्धार को लेकर लातेहार विधायक प्रकाश राम की पहल रंग लाने लगी है। पिछले विधानसभा सत्र के दौरान विधायक प्रकाश राम के द्वारा जगराहा डैम के जीर्णोद्धार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। ज्ञात हो कि कभी न सूखने वाला जगराहा डैम अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। डैम पूरी तरह से जलीय पौधों से ढ़क गया है,जिस कारण जलीय जीवों पर भी आफत बन आ गई है। जगराहा डैम की वजह से ही चंदवा शहर का वाटर लेवल हमेशा ऊपर रहता है। अगर इसे समय रहते नहीं बचाया गया, तो शहर में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है।

जलीय पौधों की वजह से डैम में वर्षों से मछली पालन का कार्य भी बंद है। मछली पालन कर रहे समिति के सदस्यों के समक्ष भी विकट समस्या उत्पन्न हो गई है । इसके साथ डैम का धीरे धीरे अतिक्रमण भी किया जा रहा है। डैम के जीर्णोद्धार को लेकर चंदवावासी लगातार आवाज अपनी उठाते रहे हैं। इसी आलोक में शनिवार को लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार ने जगराहा डैम पहुंच कर डैम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश पर वे डैम का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। फिलवक्त डैम का पूरा एरिया पानी में डूबा हुआ है। साथ ही डैम पूरी तरह से जलीय पौधों से भी ढ़का हुआ है। जिसके कारण डैम की नापी व गहराई का आंकलन करने में परेशानी हो सकती है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के उपरांत विभाग को डैम से संबंधित रिपोर्ट सौंप दी जायेगी उम्मीद है कि बरसात के बाद डैम की मापी कर इसके जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि इरशाद मुन्ना समेत अन्य मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




