
बालूमाथ में संचालित विकास योजनाओं को समय पर पूरा करें : बीडीओ
संक्षेप: बालूमाथ में बीडीओ सोमा उरांव की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वृद्ध विधवा एवं दिव्यांग पेंशन की समय पर सत्यापन, मनरेगा, पीएम आवास और अबुआ आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा...
बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ सोमा उरांव की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षात्मक बैठकआयोजित की गई। बैठक में वृद्ध विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभुकों को शत प्रतिशत समय रहते सत्यापित करने पर बल दिया एवं मनरेगा सहित पीएम आवास व अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बीडीओ सोमा उरांव ने अधूरी आवास व मनरेगा योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा के तहत लंबित कार्य,मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने,भुगतान में पारदर्शिता बनाए रखने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।

बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मुजफ्फर कमाल, सहायक अभियंता दिनेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता मो राशिद, रोजगार सेवक राजेश कुमार, सुजीत कुमार, शमशुल हक, रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू कुमार, चीकू कुमार समेत कई प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




