ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारगणतंत्र दिवस को लेकर बैठक

गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक

गणतंत्र दिवस को लेकर एसडीओ नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में बैठक की गयी।

गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारSat, 22 Jan 2022 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

महुआडांड़। प्रतिनिधि

गणतंत्र दिवस को लेकर एसडीओ नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में एसडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस का आयोजन सरकार के द्वारा जारी कोविड नियमों के पालन करते हुए किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए स्कूली बच्चों द्वारा सुबह में निकाले जानी वाली प्रभात फेरी का आयोजन नही किया जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य कार्यक्रम झंडोतोलन एवं परेड के दौरान भी शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखा जाएगा।वहीं झंडोत्तोलन का समय निर्धारित में कोई बदलाव नही करते हुए पूर्व के ही समय सारणी पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जायेगा।सभी शिक्षण संस्थान में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव झंडोतोलन करेंगे।बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी राजेश कुजूर,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान,थाना प्रभारी आशुतोष यादव, नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे,चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो,बीईओ राजकुमार ठाकुर रंजन,बीस सुत्री प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज, मो मुस्तकिम,मजहर खान,पशु चिकित्सक अरुण कुमार सिंह, मो शहीद उर्फ भोलू,प्रवेज आलम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें