Ramshwar Prasad s Daughter Distributes Blankets to Elderly on Death Anniversary पिता की पुण्यतिथि पर बेटी ने गरीबों के बीच बांटा कंबल, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsRamshwar Prasad s Daughter Distributes Blankets to Elderly on Death Anniversary

पिता की पुण्यतिथि पर बेटी ने गरीबों के बीच बांटा कंबल

रामेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनकी पुत्री श्यामा रानी ने सैकड़ों असहाय बुजुर्गों में 100 कंबल वितरित किए। सांसद प्रतिनिधि महेंद्र साहू ने कहा कि गरीबों की सेवा सच्ची सेवा है। श्यामा रानी ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 29 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on
पिता की पुण्यतिथि  पर बेटी ने गरीबों के बीच बांटा कंबल

चंदवा, प्रतिनिधि। मेन रोड़ निवासी रहे रामेश्वर प्रसाद (आढ़तिया) की पुण्यतिथि पर उनकी पुत्री श्यामा रानी ने सैकड़ों असहाय बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण के दौरान सांसद प्रतिनिधि महेंद्र साहू ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। इससे मन को शांति मिलती हैं। बेसहारों की मदद की जाय तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं। वही श्यामा रानी ने कहा कि स्व. पिता जी की पुण्यतिथि पर ठंड को देखते हुए 100 कंबल का वितरण करवा रही हूं ताकि ठंड में कुछ गरीबों का अंग ढका रहे। मौके पर प्रदीप साहू,राजकुमार साहू, दिलीप टुन्नू,भास्कर साहू,संतोष प्रसाद,सतीश प्रसाद, रामबाबू, सुधीर प्रसाद, राजेश प्रसाद मुकेश साहू,आशीष गुप्ता,विकास, मो. फियाज़, सीताराम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।