ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारकालाबाजारी के खिलाफ हल्लाबोल रैली

कालाबाजारी के खिलाफ हल्लाबोल रैली

लातेहार जिला में डीलरों की मनमानी और अधिकारियों की मिलीभगत से आजिज लाभुकों ने गुरुवार को हल्लाबोल रैली निकालकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। सदर प्रखंड के ललगड़ी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने...

कालाबाजारी के खिलाफ हल्लाबोल रैली
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारFri, 15 Sep 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

लातेहार जिला में डीलरों की मनमानी और अधिकारियों की मिलीभगत से आजिज लाभुकों ने गुरुवार को हल्लाबोल रैली निकालकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। सदर प्रखंड के ललगड़ी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रैली में शामिल होकर डीलर और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लाभुक बाजारटांड़ से रैली निकालकर समाहरणालय पहुंचे और दोषी डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की। लाभुक जगदीश सिंह, रंजीत सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि डीलर श्यामसुंदर सिंह आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उनके हिस्से का राशन खा जा रहे हैं। डीलर की मनमानी इतनी बढ़ गयी है कि कम राशन देने पर जब कोई विरोध करता है तो उसका राशन कार्ड तक रद करवाने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर ने एक ही व्यक्ति के नाम पर दो-दो कार्ड बना रखा है। वहीं अपने परिचितों के नाम पर कई कार्ड बनाए है जिसमें कुंवारे युवकों को भी शादीशुदा दिखाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि दोषी डीलर पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग अनशन करने को विवश हो जाएंगे। इधर एसी एनए बागे ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें