Railway Transformation in Latehar District 2024 Brings Major Changes रेलवे के लिए बदलाव का वर्ष साबित हुआ वर्ष 2024, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsRailway Transformation in Latehar District 2024 Brings Major Changes

रेलवे के लिए बदलाव का वर्ष साबित हुआ वर्ष 2024

लातेहार जिले में 2024 रेलवे के लिए बदलाव का वर्ष साबित हुआ है। नए रेलवे क्वार्टर, वंदे भारत ट्रेनों का संचालन, और कई स्टेशनों का सुंदरीकरण कार्य किया गया है। बेटिकट यात्रियों के खिलाफ सघन टिकट चेकिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 25 Dec 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे के लिए बदलाव का वर्ष साबित हुआ वर्ष 2024

लातेहार, प्रतिनिधि। अतीत के गर्त में समाता वर्ष 2024 रेलवे के लिए लातेहार जिले में बदलाव का वर्ष साबित हुआ है। गुजरते वर्ष में जहां बड़े पैमाने पर सुसज्जित और आकर्षक रेलवे क्वार्टरों का निर्माण हुआ,वहीं वंदे भारत सरीखे कई द्रुतगामी ट्रेनों की शुरु हुई परिचालन ने जिले वासियों को सुखद अनुभूति का एहसास कराया। वहीं जिले के बरवाडीह रेलवे के स्टेशन के पास अंडरपास निर्माण,मुख्य शहर के लातेहार स्टेशन पर कराया जा रहा फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण समेत कई स्टेशनों का किए सुंदरीकरण कार्य ने रेलवे का कायाकल्प करने काम किया है। साथ ही रेलवे यातायात को सुगम बनाने के लिए कराए जा रहे रेलमार्ग का तेहरीकरण कार्य से लोगों के मन में रेलवे का सफर सुगम और सुखद होने की उम्मीद जगी है। इधर वर्ष 2024 में रेल प्रबंधन द्वारा बेटिकट यात्रियों के खिलाफ चलाए सघन टिकट चेकिंग अभियान में न सिर्फ बेटिकट यात्रा करने वाले रेलयात्रियों की संख्या में कमी आई है, बल्कि अभियान के दौरान पकड़े गए बेटिकट यात्रियों से वसूली गई जुर्माना राशि से विभागीय राजस्व में लाखों रु की वृद्धि हुई है। वहीं जिले के कुछ बुद्धिजीवियों ने जिले के पिछले कई दशकों से लंबित पड़े बरवाडीह-चिरमिरी रेल परियोजना को अबतक शुरू नहीं किए जाने के प्रति खेद जताया और इसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए सिर्फ और सिर्फ चुनावी मुद्दा करार दिया। सच्चाई चाहे जो हो, पर इतना जरूर है कि गुजरता वर्ष 2024 रेलवे में बदलाव के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।