नाबालिग के साथ हुए यौन उत्पीड़न और मारपीट की घटना पर भाकपा माले सचिव ने जताया रोष
भाकपा (माले) की जिला इकाई ने मनिका प्रखंड में दलित नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न और मारपीट की घटना पर रोष व्यक्त किया है। शिकायत के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। माले नेताओं ने पुलिस...

मनिका प्रतिनिधि। भाकपा (माले) की जिला इकाई ने मनिका प्रखंड में घटित दलित नाबालिग लड़की के साथ हुए यौन उत्पीड़न और मारपीट की घटना पर कड़ा रोष जताया है। भाकपा माले जिला सचिव बिरजू राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार पुलिस अधीक्षक के नाम मनिका थाना प्रभारी को मांग पत्र सौंपा। जिला सचिव ने बताया कि शुक्रवार 3 अक्टूबर की रात मनिका प्रखंड के एक गांव में उसी गांव के पप्पू कुमार, पिता अर्जुन मेहता द्वारा एक दलित नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में 4 अक्टूबर को थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई।
माले नेता ने कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई, बल्कि उल्टे पीड़िता के परिवार को धमकाया जा रहा है। मांग पत्र के माध्यम से माले नेताओं ने एसपी से आग्रह किया कि दोषी आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, पीड़िता का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाए, तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। आगे कहा कि अगर प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता और पीड़िता को न्याय नहीं मिलता है, तो भाकपा माले सहित अन्य सामाजिक संगठन संघर्ष के लिए बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में माले प्रखंड सचिव मुनेश्वर सिंह, किसान नेता धनेश्वर सिंह, एआईएसए छात्र नेता नागेंद्र भुईयां तथा जयप्रकाश भुईयां शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




