Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPower Outage in Barwadih Consumers Struggle in Darkness
बरवाडीह में रातभर नही रहीं बिजली, उपभोक्ता परेशान

बरवाडीह में रातभर नही रहीं बिजली, उपभोक्ता परेशान

संक्षेप: बरवाडीह में गुरुवार रात भर बिजली गुल रही, जिससे उपभोक्ता अंधेरे में रहे। दिन में भी कई घंटे बिजली नदारद रही। शुक्रवार सुबह बिजली बहाल की गई, लेकिन दिन में फिर से कटौती की गई। उपभोक्ता बिजली की समस्या...

Sat, 20 Sep 2025 01:04 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लातेहार
share Share
Follow Us on

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में गुरुवार को रातभर बिजली नहीं रही। बिजली गुल रहने से उपभोक्ता रात भर अंधेरे में रहने को विवश हुए। किस कारण बिजली नहीं रही, बिजली विभाग से यह पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि गुरुवार को दिन में भी कई घंटे बिजली नहीं थी। शाम से लेकर पूरी रात बिजली नदारद रही। शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे बिजली बहाल की गई, तब उपभोक्ताओं को राहत मिली। शुक्रवार को भी दिन में कई घंटे बिजली काटी गई। बिजली की समस्या उत्पन्न होने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। बिजली आपूर्ति में कब सुधार होगी भी या नही, उपभोक्ताओं के लिए यह बड़ा सवाल बन गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

विद्युत सहायक अभियंता से इस बारे में संपर्क नहीं हो सका। लोगों ने बरवाडीह निवासी विधायक रामचन्द्र सिंह से बिजली की समस्या को दूर कराने का निवेदन किया है।