Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPolice Arrest Two Criminals Planning Extortion in Jharkhand

रंगदारी मांगने की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार

बालूमाथ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी मांगने की योजना बना रहे दो अपराधियों गुड्डू भुइयां और कमलेश यादव को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से हथियार और कारतूस बरामद किए गए। इन अपराधियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 2 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

बालूमाथ, प्रतिनिधि। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर रंगदारी और लेवी मांगने का योजना बनाते दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लातेहार को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पांकी थाना सीमावर्ती के इचाक जंगल से संगठित अपराधियों के द्वारा एकत्रित होकर क्षेत्र में रंगदारी (लेवी) लेने की योजना बना रहे हैं। इस संदर्भ में एक छापामारी टीम गठित कर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी किया गया। जिसमें दो अपराधी गुड्डू भुइयां , पांकी एवं कमलेश यादव हेरहंज को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से हथियार व कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि हम लोगों के द्वारा टीएसपीसी,जेपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर ईटभट्ठा व्यवसाईयों एवं तुबैद कोल माइंस से लेवी रंगदारी की मांग की जाती थी।इनके विरोध पूर्व में भी कई थानों में अपराधिक घटना अंजाम देने को लेकर प्राथमिक की दर्ज है। इस छापेमारी अभियान में हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया, सअनि मिथिलेश पासवान,मोहनलाल सिंह,दिलीप कुमार,पंकज कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें