पलामू किला परिसर में लगा कूड़े-कचरे का अंबार
बेतला में पलामू किला परिसर में कूड़े-कचरों का अंबार लगा है, जिससे लोग हैरान हैं। वन-विभाग पर्यटकों से शुल्क वसूली करता है, लेकिन सफाई नहीं कराता। पर्यटकों ने गंदगी फैलाने के लिए वन-प्रबंधन की आलोचना...

बेतला, प्रतिनिधि। ऐतिहासिक पलामू किला परिसर में इन दिनों कूड़े-कचरों का अंबार लगा है। वहीं किला परिसर में फैली गंदगी देख लोग काफी हैरान हैं।इसबारे में लोगों का कहना है कि जब वन-विभाग के लोग परिसर की साफ-सफाई कराते ही नहीं हैं, तो किला परिसर की साफ-सफाई के नाम पर ईडीसी के जरिए पर्यटकों से शुल्क-वसूली करने का औचित्य ही क्या है? मालूम हो कि पलामू किला घूमने आए पर्यटकों से वन-प्रबंधन बेतला ईडीसी के जरिए किला परिसर की साफ-सफाई के नाम पर वाहनों के अनुसार 10 रु से लेकर 60 रु की दर से हरेक वर्ष हजारो रुपए शुल्क-वसूली करती है। ऐसे में किला परिसर में फैली हुई गंदगी न सिर्फ सरकार के स्वच्छता अभियान को चिढ़ाता है, बल्कि वन-प्रबंधन को कटघरे में खड़ा करता है।शुक्रवार को पलामू किला घूमने आए रांची के पर्यटक पशुपति सिंह,सुमित कुमार,प्रेम शंकर मिश्र,गोविंद प्रसाद आदि ने परिसर में लगे गंदगी का अंबार देख बेतला वन-प्रबंधन को जमकर कोसा। इधर मामले में ईडीसी अध्यक्ष मुकेश कुमार और प्रभारी वनपाल रामकुमार ने कहा कि समय-समय पर परिसर की साफ-सफाई कराई जाती है। स्वच्छता का पूरा ख्याल भी रखा जाता है। पर कुछ पर्यटकों द्वारा उपयोग किए पॉलीथिन,प्लास्टिक के थाली,ग्लास,प्लेट बोतल आदि जहां-तहां फेंक दिया जाता है। जिससे गंदगी फैलना लाजिमी है। वहीं प्रभारी वनपाल ने बहुत जल्द किला-परिसर की साफ-सफाई कराने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।