Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारOver 6000 Women Apply for Financial Aid in Barwadih Under CM Maiya Scheme

शिविर में अब तक 6054 महिलाओं ने जमा किये फॉर्म

बरवाडीह के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आयोजित शिविर में 6054 महिलाओं ने आर्थिक सहायता राशि के लिए फॉर्म जमा किया है। अब तक 10 आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है। शेष...

शिविर में अब तक 6054 महिलाओं ने जमा किये फॉर्म
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 9 Aug 2024 12:18 PM
हमें फॉलो करें

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के विभिन्न पंचायतो में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आयोजित शिविर में गुरुवार तक 6054 महिलाओं ने आर्थिक सहायता राशि के लिए फॉर्म जमा किया है। इसमे ऑफ लाइन और ऑन लाइन फॉर्म शामिल है। इन आवेदनों में से जांचोपरांत दस आवेदनों को स्वीकृति अब तक मिली है। अन्य आवेदन की स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। बरवाडीह की बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने बताया कि 3 अगस्त को शिविर में 819 आवेदन,चार अगस्त को 1060 आवेदन,पांच अगस्त को 1297 आवेदन,छह अगस्त को 554,सात अगस्त को 1062 और आठ अगस्त को 1262 महिलाओं ने आवेदन जमा किया है। उनमे से दस आवेदन की स्वीकृति दे दी गई है। 2648 आवेदनों को ऑन लाइन किया जा चुका है। 3406 आवेदन लंबित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें