Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारOffline forms create confusion for women at government event in Barwadih

शिविर में ऑफ लाइन फॉर्म जमा होने से राहत,सर्वर स्लो

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविर में शिविर में सर्वर की स्लो रफ़्तार से ऑफलाइन फॉर्म जमा करने में महिलाओं को दिक्कतें, ऑनलाइन फॉर्म को अपलोड करने में भी आई दिक्कतें।

शिविर में ऑफ लाइन फॉर्म जमा होने से राहत,सर्वर स्लो
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 7 Aug 2024 05:49 PM
हमें फॉलो करें

बरवाडीह,प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविर में सरकार के आदेश पर ऑफ लाइन फॉर्म जमा होने से महिलाओं को काफी राहत मिल रही है। वहीं शिविर में सर्वर के बुधवार को भी स्लो रहने से फॉर्म को ऑन लाइन अपलोड करने में काफी दिक्कतें आयी। अपेक्षाकृत फॉर्म ऑन लाइन अपलोड नही हो सका। शिविर में ऑफ लाइन फॉर्म तो जमा लिया जाने लगा है,लेकिन उसका रिसीविंग लाभार्थी महिलाओं को नही दिया जा रहा है। इससे महिलाओ में असमंजस की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। बरवाडीह पंचायत सचिवालय शिविर में लगभग 50 फॉर्म ऑफ लाइन जमा हुआ था। वहीं लगभग 25 महिलाओं का ऑन लाइन फॉर्म उस समय तक अपलोड हुआ था। कम्प्यूटर ऑपरेटर ने कहा कि सर्वर स्लो रहने से देर से फॉर्म ऑन लाइन हो पा रहा है। पंचायत सचिव विजय शंकर राम ने बताया कि ऑफ लाइन फॉर्म का रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है। उसका रिसीविंग देने के बारे में उन्हें कोई दिशा -निर्देश नही मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें