ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारलापरवाह हुए लोग, प्रतिदिन 15 हज़ार लोग पहुंच रहे हैं पिकनिक स्पॉट पर पर्यटक किसी भी पर्यटन स्थल पर नहीं है कोविड जांच की व्यवस्था सरकार आप के कार्यक्रम में भी बढ़ती जा रही है लापरवाही अब तक पांच केस मिले हैं पॉजिटिव मनीष उपाध्याय

लापरवाह हुए लोग, प्रतिदिन 15 हज़ार लोग पहुंच रहे हैं पिकनिक स्पॉट पर पर्यटक किसी भी पर्यटन स्थल पर नहीं है कोविड जांच की व्यवस्था सरकार आप के कार्यक्रम में भी बढ़ती जा रही है लापरवाही अब तक पांच केस मिले हैं पॉजिटिव मनीष उपाध्याय

पर्यटक किसी भी पर्यटन स्थल पर नहीं है कोविड जांच की व्यवस्था सरकार आप के कार्यक्रम में भी बढ़ती जा रही है लापरवाही अब तक पांच केस मिले हैं...

लापरवाह हुए लोग, प्रतिदिन 15 हज़ार लोग पहुंच रहे हैं पिकनिक स्पॉट पर पर्यटक किसी भी पर्यटन स्थल पर नहीं है कोविड जांच की व्यवस्था सरकार आप के कार्यक्रम में भी बढ़ती जा रही है लापरवाही अब तक पांच केस मिले हैं पॉजिटिव  मनीष उपाध्याय
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लातेहारMon, 27 Dec 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लातेहार संवाददाता

लोग नए साल का स्वागत करने के लिए बेताब है। पर्यटकों का हुजूम प्रतिदिन जिले में प्रवास कर रहा है। किंतु उसके विपरीत कोरोना के केस भी पढ़ते नजर आ रहा है। इसके बावजूद लोग बेपरवाह हो गए हैं। चाहे सरकार आपके कार्यक्रम हो या पर्यटकों का हुजूम ।पर्यटन स्थल पर कोविड का पालन नहीं किया जा रहा है। पर्यटन स्थलों पर जांच दल भी नहीं है ,ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही मास्क लगाए जा रहे हैं। सरकार आपके कार्यक्रम सभी प्रखंडों में आयोजित की जा रही है। वरीय अधिकारियों को छोड़ दिया जाए तो छोटे कर्मी या पब्लिक दोनों ही लापरवाही बरत रहे हैं। समाहरणालय में जांच दल बैठाई गई है।

प्रतिदिन 15 हज़ार लोग पहुंच रहे हैं पर्यटन स्थल

नेतरहाट, बेतला सुगा बांध, लोध फॉल और मिर्चाइया फॉल पर प्रतिदिन 15000 लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। नेतरहाट में प्रतिदिन 1500 सैलानी निवास कर रहे हैं। यहां पर जांच की कोई सुविधा नहीं है। पहुंचने वाले सैलानियों को होटल मिल जा रहा है। किंतु 3 सैलानियों के द्वारा कोई सोशल डिस्टेंसिंग या मास्क का पालन नहीं किया जा रहा। बेतला में प्रतिदिन लगभग 10,000 लोग घूमने आ रहे हैं। यहां पर बेतला पार्क के अलावे पलामू किला, केचकी संगम पर बेखौफ होकर घूम रहे हैं। हालांकि पार्क के अंदर जाने वाले सैलानियों को मास्क लगाना अनिवार्य है तभी उनको प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा सुगा बांध, लोध फॉल में लोग बेधड़क पहुंच रहे हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े