विस्फोटक सामग्री ले जा रहे वाहन और ट्रक में टक्कर, बड़ा हादसा टला
रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर जिलिंग मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रांची से मेदिनीनगर की ओर विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे

चंदवा ,प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर जिलिंग मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रांची से मेदिनीनगर की ओर विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे चार वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन को पीछे से तेज रफ्तार बॉक्साइट ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विस्फोटक वाहन का तेल टंकी फट गया और तेल सड़क पर बहने लगा। स्थानीय लोगों और वाहन के चालकों में घटना के बाद अफरातफरी मच गई। तेल रिसाव के कारण मौके पर किसी भी क्षण आग लगने का खतरा बना रहा। लेकिन खुशकिस्मती से कोई चिंगारी नहीं उठी, वरना आसपास के इलाके में भयावह विस्फोट से इंकार नहीं किया जा सकता था।
वाहन चालक ने बताया कि विस्फोटक वाहन खनन कार्य के लिए आवश्यक सामग्री लेकर मेदिनीनगर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण और नियमित जांच की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




